पंचकर्म: शरीर की शुद्धि और पुनर्जागरण का विज्ञान

गहराई से विषहरण, प्राकृतिक संतुलन और पूर्ण स्वास्थ्य का मार्ग।

पंचकर्म क्या है? (What is Panchkarma?)

पंचकर्म आयुर्वेद की विशेष चिकित्सा पद्धति है।
यह शरीर के भीतर जमे हुए विषों को बाहर निकालता है।
यह पाँच विशिष्ट क्रियाओं (वमन, विरेचन, बस्ती, नस्य, रक्तमोक्षण) का समुच्चय है।
यह गहराई से शरीर को शुद्ध करता है और ऊर्जा लौटाता है।

3
Panchkarm

शरीर शुद्धि की प्रक्रिया (Detox Process)

शरीर के तीन दोषों (वात, पित्त, कफ) को संतुलित किया जाता है।
प्राकृतिक तेलों, जड़ी-बूटियों और विशिष्ट पद्धतियों का प्रयोग होता है।
बिना किसी दुष्प्रभाव के, यह प्रक्रिया मानसिक और शारीरिक दोनों शांति देती है।
पंचकर्म एक पुनर्जन्म जैसा अनुभव देता है।

पञ्चकर्म

(1) वमन (Medicated Vomiting): सब प्रकार के कफज विकारों जैसे पुरानी खाँसी, दमा, निमोनिया, टी.बी., एलर्जी, मधुमेह, हाई कोलेस्ट्रॉल, पुराने त्वचा विकार आदि में आयुर्वेदिक औषधियों की सहायता से उल्टी करवाकर प्रकुपित दोषों को बाहर निकालना।

(2) विरेचन कर्म (Purgation): सभी प्रकार के पित्तज विकारों जैसे कामला (Jaundice) पाण्डु, अम्लपित्त (Acidity), कुष्ठ, विसर्प आदि में औषधियों की सहायता से जुलाब (दस्त) लगाकर प्रकुपित दोषों को बाहर निकालना।

(3) नस्य कर्म (Nasal Drops): सभी प्रकार के शिरोरोगों जैसे पुराना सिर दर्द (Migraine) निद्रानाश, मनोविकार तथा आँख, नाक, कान गर्दन आदि के विकारों में औषधियुक्त तैल की बून्दै नाक में डालना।

(5) रक्त मोक्षण (Blood Letting): सभी प्रकार के रक्त दुष्टि जन्य विकार जैसे त्वचा विकार, मुखदूषिका (Pimples), वातरक्त (Gout), रक्तपित्त, पिण्डिकोद्वेष्टन (Cramps) आदि में दूषित रक्त को बाहर निकालना।

panchkrm-new
slider-1 copy

अन्य मुख्य कर्म

स्नेहन व स्वेदन (Body Massage & Steam Bath): पञ्चकर्म के पूर्वकर्म शिरोधारा/शिरोबस्तिः सभी प्रकार के मानसिक विकार, नींद न आना, Stress, Tension, उच्चरक्त चाप (High B.P.) आदि में अत्यन्त उपयोगी। इसके लिए विशेष कक्ष की सुविधा।

तक्रधाराः सभी प्रकार के त्वचा रोगों (Psoriasis, Eczema etc.) में विशेष उपयोगी।

नेत्र धावन/तर्पणः सभी प्रकार के नेत्ररोगों में उपयोगी।

जानुबस्ति/मन्याबस्ति/कटिबस्ति/हृदय बस्तिः घुटनों के दर्द (Osteo-Arthritis), गर्दन का दर्द (Cervical Pain), कमर का दर्द (Lumbar Spondylosis) तथा हृदय रोगों में विशेष उपयोगी।

डॉ. विशाल शर्मा : बी.ए.एम.एस., एम.डी. (ए.एम.), एफ.आर.एच.एस., सी.सी.पी. (महाराष्ट्र)

Panchkarm

पंचकर्म – आयुर्वेद का अमूल्य उपहार, जो जीवन को नये सिरे से शुरू करता है।

“आज ही परामर्श लें और अपने जीवन में आयुर्वेद का चमत्कार अनुभव करें।”
(Book your consultation today and experience the miracle of Ayurveda in your life.)